Manish Sisodia घर पहुंच कर भी बीमार पत्नी से नहीं मिल पाए, तिहाड़ लौटे |AAP | BJP | Delhi

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने घर पहुंचे हैं. लेकिन उनके घर पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई. इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी को देखने और कुछ पल साथ गुजारने के लिए हीसुप्रीम कोर्ट ने जेल से 7 घंटे की छुट्टी दी है. सिसोदिया को दिल्ली आबकारी घोटाले में पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद ईडी ने इसी मामले में मनी ट्रेल की जांच करते हुए गिरफ्तार किया. उसी समय से सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद थे. इधर, उनकी पत्नी की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. इसे देखते हुए मनीष सिसोदिया ने ईडी और सीबीआई दोनों केसों में सुप्रीम कोर्ट में पहले जमानत और बाद में छुट्टी की अर्जी लगाई थी. #Manishsisodia #Tiharjail #delhipolice #delhiHighCourt #aap