Multi-Angle Imager for Aerosols Mission | | Career Mantra by Dinesh Pathak | NASA और इटैलियन स्पेस एजेंसी ASI, मिलकर वर्ष 2024 से पहले एयरोसोल्स मिशन हेतु मल्टी-एंगल इमेजर लॉन्च करेगी। तीन वर्ष तक चलने वाला यह उपग्रह उपकरण विभिन्न प्रकार के वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य प्रभावों की जाँच करने हेतु डेटा एकत्र करेगा। यह वायुमंडल में प्रदूषण की मात्रा, आकार, रासायनिक संरचना और ऑप्टिकल गुणों को निर्धारित करने के लिये सूर्य के प्रकाश का उपयोग करेगा। परिणाम श्वसन और हृदय रोगों, प्रतिकूल प्रजनन परिणामों, मानव जन्म, मृत्यु एवं अस्पताल में भर्ती होने के रिकॉर्ड से संबंधित होंगे, ताकि दूषित हवा के प्रभावों को समझा जा सके।