किसानों ने 18 फरवरी को देशभर में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया

सीमा पर भारत-चीन के बीच 9 महीने से अधिक समय से जारी तनाव कम होने के आसार दिख रहे हैं. बुधवार को चीनी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि दोनों देशों में डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज इसी मसले पर राजनाथ सिंह संसद में स्थिति साफ कर सकते हैं. उधर हर बीतते दिनों के साथ चमोली में त्रासदी की तस्वीर भयानक होती जा रही है. बचाव दल ने अब टनल के ज्योग्राफिकल मैपिंग का फैसला लिया है ताकि उसमें फंसे मजदूरों की सही स्थिति का पता लग सके. इन सबसे अलग किसान आंदोलन भी सुर्खियों में है. PM के लोकसभा में दिए गए बयान के बावजूद किसानों ने 18 फरवरी को देशभर में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है. ऐसी ही तमाम बड़े अप्डेट्स बिना किसी लाग-लपेट के देखिए editior ji की Playlist में