Nand Gopal Nandi बोले - कभी कलावा बांधने में आती थी शर्म, अब घूम रहे हैं मंदिर-मंदिर |BJP #TV9shorts

मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सीतापुर में उनको श्राप मिलेगा। जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलाई वह सीतापुर से सभा का आगाज कर रहे हैं। पांच साल जब सरकार में थे तो ट्वीटर, फेसबुक और शानदार एकांत पंसद था। अब ट्वीटर और फेसबुक को छोड़कर सड़क पर निकले हैं। जो उनके समय पर जंगल राज था उस जंगलराज की समाप्ति हुई. #NandGopalNandi #Akhilesh #RahulGandhi