देहरादून: परीक्षा की तैयारी के लिए जो करना है अभी करें

गुजरा समय कभी लौटकर नहीं आता। ऐसे में जितना समय शेष है, उसका पूरा सदुपयोग बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए करें। परीक्षा देने जाएं तो प्रश्नपत्र हल करने से पहले एक बार उसे अच्छे से समझ लें। ताकि तय समय के भीतर सभी प्रश्नों को हल कर सकें। यह बातें डालनवाला स्थित दून इंटरनेशल स्कूल में शुक्रवार को ‘हिन्दुस्तान’ की ओर से आयोजित ‘एग्जाम टिप्स’ कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने कही। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने कक्षा 10 और 12 के छात्र-छात्राओं को परीक्षा को लेकर टिप्स दिए। छात्रों को विस्तार से बताया कि कैसे तनावमुक्त होकर बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं। तय समय के भीतर प्रश्न पत्रों को हल करने के टिप्स दिए। छात्रों ने विषय विशेषज्ञों से सवाल पूछे। कार्यक्रम का संचालन दून इंटरनेशनल स्कूल के उप प्रधानाचार्य दिनेश बत्र्वाल ने किया। आयोजन के मुख्य वक्ता सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर चौहान, मनोवैज्ञानिक डॉ. मुकुल शर्मा, डिफेंस कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी की अध्यापिका विनीता डिमरी, कैमिस्ट्री के अध्यापक वाईपी सिंह रहे। डीआईएस की एक्टिविटी इंचार्ज नीलम अधिराणा ने भी सहयोग दिया।