हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद तबाही का मंजर शायद ही आपने देखा होगा...हालांकि अभी भी हिमाचल से बारिश का खतरा टला नहीं है लेकिन अभी तक के जो हालात हैं...वो TV9 के कैमरे में कैद हो गए....TV9 की टीम जब कुल्लू से मनाली के लिए निकली तो रास्ते में फोरलेन हाईवे जगह-जगह से धंसा हुआ दिखाई दिया...ब्यास नदी के तेज पानी के बहाव ने इस नवनिर्मित फोरलेन हाईवे को जगह-जगह से जमीन में दफन कर दिया है...तस्वीरें ऐसी है कि देख कर ही डर लगता है...हाईवे पर जगह-जगह दरारें पड़ी हुई हैं और हाईवे ब्यास नदी में जमींदोज हो चुका है