CM योगी का 'मूड भयंकर', अतीक के बाद किसका नंबर? : Amitabh Agnihotri Explain

CM योगी का 'मूड भयंकर', अतीक के बाद किसका नंबर? वीओ.1-- 'माफिया मुक्त मिशन' में जुटी योगी सरकार के एक्शन पर अब उन तमाम बाहुबलियों को टेंशन होने लगी है, जो अबतक सिस्टम को अपनी बंदूक की नाल पर टांगकर घूमते थे...लेकिन अतीक-अशरफ के अंजाम के बाद माफियाओं में हड़कंप मचा है...माफिया मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने भी सवाल उठाए हैं...। बाइट- अफजाल अंसारी । दरअसल, मुख्तार और अफजाल पर गैंगस्टर एक्ट में फैसला आना है, और अगर 2 साल से ज्यादा की सजा हुई तो अफजाल का सांसद पद जा सकता है...इसी बीच अतीक-अशरफ कांड के बाद सीएम योगी का भी बयान आया है...कि, किसी माफिया से डरने की जरुरत नहीं हैं...। बाइट- सीएम योगी सीएम योगी ने सख्त और साफ संदेश दिया कि, दंगा मुक्त हो गया है यूपी, वैसे भी जो सूबे के लिए संकट थे...वो आज खुद संकट में हैं...। बाइट- सीएम योगी 'माफिया मुक्त मिशन' की इस कवायद में शासन और सरकार की ओर से माफियाओं की एक लिस्ट भी जारी की गई हैं...यूपी पुलिस की इस मोस्ट वांटेड लिस्ट में 50 हजार से लेकर 5 लाख तक के 26 इनामी बदमाशों की नई लिस्ट जारी की गई है, रिपोर्ट के मुताबिक इनमें बाहुबली विजय मिश्रा, बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला पश्चिमी यूपी के कुख्यात सुनील राठी, बदन सिंह उर्फ बद्दो और अंबेडकरनगर के अजय सिपाही समेत कई और कुख्यातों को शामिल किया गया है...नए वाले इन 26 नामों को जोड़कर सूबे में करीब 64 माफिया पुलिस के राडार पर हैं...वहीं समाजवादी पार्टी ने भी सोशल मीडिया पर माफियाओं की एक लिस्ट जारी करके, सरकार से सवाल पूछे हैं....। बाइट- सपा फाइनल वीओ- बहरहाल, अतीक-अशरफ घटनाकांड के बाद, सरकार जहां एक्शन में हैं...वहीं तमाम माफिया और उनके संरक्षक टेंशन में हैं...सीएम योगी का भी साफ है संदेश कि, माफिया मुक्त होगा प्रदेश...ऐसे में सवाल ये है कि, अतीक-अशरफ तो थे झांकी, माफियाओं पर कहर की पिक्चर है अभी बाकी...?