ओलिंपिक चैंपियन और भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने साल की शुरुआत जोरदार अंदाज में की है. देश को ओलिंपिक गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप और डायमंड लीग जैसे बड़े कॉम्पिटिशन में मेडल दिलाने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक और कारनामा किया है. नीरज डायमंड लीग में लगातार दूसरा गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस सीजन के अपने पहले कम्पटीशन में हिस्सा ले रहे नीरज ने दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर के थ्रो के साथ लीग का पहला राउंड अपने नाम किया. हालांकि नीरज एक बार फिर 90 मीटर का मार्क छूने से चूक गए. पिछले साल पहली बार डायमंड लीग जीतने वाले नीरज चोपड़ा से इस बार भी जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद थी और उन्होंने इन उम्मीदों को सही साबित किया. अपने शुरुआती थ्रो से ही बढ़त हासिल करने के लिए खास पहचान बना चुके नीरज ने एक बार फिर वही किया और सभी विरोधियों को पीछे छोड़ दिया. नीरज की इस सफलता पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने भी बधाई दी.