2024 का लोकसभा चुनाव होने में अब एक साल से भी कम का वक्त रह रह गया है....ऐसे में जहां एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी...केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भव्य और विशाल पैमाने पर जश्न की तैयारी में जुटी है....जनता के लिए किए गए और किए जा रहे कामों को बताने के लिए तैयारी कर रही है...तो वहीं विपक्षी नेता भी चौबीस के महासमर से पहले अपनी तैयारियों और रणनीतियों को धार देने में लगे हुए हैं....बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हों या फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भगवंत मान....कांग्रेस के खरगे और राहुल गांधी हों या शरद पवार और ठाकरे परिवार हो... हर कोई लोकतंत्र के महापर्व में जाने से पहले अपनी तैयारियों में जुटा है...ऐसे में मुलाकातों का दौर इस मायने में अहम हो जाता है क्योंकि मोदी विरोधी इन नेताओं के बीच आखिर किस बात सहमति बन रही है...इसकी विवेचना की जा सके... Kejriwal Met Mamata Banerjee & Uddhav Thackeray: अध्यादेश पर CM केजरीवाल का 'मिशन विपक्ष एकजुटता' #arvindkejriwal #mamatabanerjee #bhagwantmann #uddhavthackeray #tv9punjab #westbengal #centrevsdelhi #bjpvsaap

2024 का लोकसभा चुनाव होने में अब एक साल से भी कम का वक्त रह रह गया है....ऐसे में जहां एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी...केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भव्य और विशाल पैमाने पर जश्न की तैयारी में जुटी है....जनता के लिए किए गए और किए जा रहे कामों को बताने के लिए तैयारी कर रही है...तो वहीं विपक्षी नेता भी चौबीस के महासमर से पहले अपनी तैयारियों और रणनीतियों को धार देने में लगे हुए हैं....बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हों या फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भगवंत मान....कांग्रेस के खरगे और राहुल गांधी हों या शरद पवार और ठाकरे परिवार हो... हर कोई लोकतंत्र के महापर्व में जाने से पहले अपनी तैयारियों में जुटा है...ऐसे में मुलाकातों का दौर इस मायने में अहम हो जाता है क्योंकि मोदी विरोधी इन नेताओं के बीच आखिर किस बात सहमति बन रही है...इसकी विवेचना की जा सके... Kejriwal Met Mamata Banerjee & Uddhav Thackeray: अध्यादेश पर CM केजरीवाल का 'मिशन विपक्ष एकजुटता' #arvindkejriwal #mamatabanerjee #bhagwantmann #uddhavthackeray #tv9punjab #westbengal #centrevsdelhi #bjpvsaap