UCC पर PM मोदी का 'दांव', लॉ कमीशन ने मांगे सुझाव#amitabhagnihotri तो क्या 2024 के लोकसभा चुनाव की प्रयोगशाला में, अब कॉमन सिविल कोड का 'परीक्षण' करने जा रही है मोदी सरकार...ये सवाल इसलिए है क्योंकि, समान नागरिक संहिता लाने की तैयारी तेज हो गई हैं... 22 वें विधि आयोग यानि, लॉ कमीशन ने समान नागरिक संहिता पर सभी से सुझाव मांगे हैं...दरअसल, बुधवार को अचानक बदले से घटनाक्रम में लॉ कमीशन ने कॉमन सिविल कोड पर देश के आम लोगों, मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों सहित तमाम संगठनों से एक महीने के भीतर राय मांगी है...और ये सुझाव ईमेल या एक लिंक के जरिये ऑनलाइन भेजे जा सकते हैं...।