दुनिया का पहला 3-डी प्रिंटेड रॉकेट (3-D Printed Rocket) टेरान-1 (Terran-1) लॉन्चिंग असफल रही. बता दें कि इंजन में कुछ तकनीकि खराबी की वजह से रॉकेट टेकऑफ नहीं कर पाया. फिलहाल के लिए लॉन्चिंग टाल दी गई है। Relativity Space कंपनी का कहना है कि वो इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं, जल्द ही सारी खामियां दूर कर ली जाएंगी. आखिर क्यों फेल हुई रॉकेट की लॉन्चिंग,और क्या है ये 3-D Printed तकनीकि जानिए इस वीडियो में