Kota में हुआ '3 Idiots' जैसा कांड, देखिये कैसे वकील स्कूटी लेकर Hospital में घुस गया | TV9Rajasthan Kota News: राजस्थान के कोटा शहर में एक अनोखे मामले की चर्चा हो रही है. दरअसल यहां कोटा संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में बीते दिनों एक वकील स्कूटी लेकर लिफ्ट में घुस गया था.