बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई हत्या के बाद...सूबे के सियासी गलियारों में सवालों का सैलाब भी खूब बहा...और अब यही मामला देश की सबसे बड़ी अदालत की दहलीज तक जा पहुंचा है...एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है, अब मामले में तीन हफ्ते बाद सुनवाई होगी..। बाइट- दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि, सवाल नंबर-1: हत्यारे को कैसे पता चला कि अतीक अहमद और अशरफ इस अस्पताल में आने वाले हैं? सवाल नंबर-2: अतीक और अशरफ को हॉस्पिटल में एंबुलेंस के बजाय पैदल क्यों ले गई? परेड क्यों कराई? सवाल नंबर-3: हत्या के इस मामले में अभी तक क्या कदम उठाए गए हैं? इस बारे में कोर्ट के सामने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें ।