Punjab में गुरुवाणी को Free to Air करने के मुद्दे पर Bajwa ने सरकार को ये करने को कहा?।TV9Punjab

पंजाब में भगवंत मान सरकार 20 जून को सिख गुरुद्वारा अधिनियम, 1925 में संशोधन करने के लिए एक प्रस्ताव पेश करने की योजना बना रही है, ताकि हरमंदिर साहिब से गुरबाणी का मुफ्त प्रसारण सुनिश्चित किया जा सके। पंजाब विधानसभा का सोमवार से विशेष सत्र बुलाए जाने से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को ट्वीट कर इसकी घोषणा की। मान ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में गुरुद्वारा अधिनियम 1925 में एक संशोधन पेश किया जाएगा ताकि स्वर्ण मंदिर से गुरबानी के प्रसारण के अधिकार को मुक्त किया जा सके। स्वर्ण मंदिर से गुरबाणी के सीधे प्रसारण की अनुमति देने के लिए किसी निविदा की आवश्यकता नहीं होगी, इस पर पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को राय दी है, सुनिए क्या बोले बाजवा?