Titan Submarine search operation: टाइटैनिक के मलबे का रहस्य जानने के लिए निकली 'टाइटन' नाम की पनडुब्बी (Titan) अब खुद एक रहस्य बन गई है. बीते रविवार यानि 18 जून की दोपहर को टूरिस्ट पनडुब्बी 'टाइटन' अटलांटिक महासागर में लापता हो गई। इसमें एक पायलट और 4 पैसेंजर्स सवार थे। खबर है कि ये सबमरीन कनाडा के न्यूफाउंडलैंड से पानी में उतरने के 1 घंटे 45 मिनट बाद रडार से गायब हो गई। इसमें सिर्फ 96 घंटे के लाइफ सपोर्ट यानि ऑक्सीजन वगैरह का इंतज़ाम होता है. (The submarine named 'Titan', which came out to know the mystery of the wreckage of Titanic, has now become a mystery itself. Tourist submarine 'Titan' went missing in the Atlantic Ocean on the afternoon of last Sunday, June 18. It had a pilot and 4 passengers on board. It is reported that this submarine disappeared from the radar 1 hour 45 minutes after landing in the water from Newfoundland, Canada. In this, only 96 hours of life support i.e. oxygen etc. is arranged.)