फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में एक व्यक्ति ने वहां के सेंट्रल रेलवे स्टेशन गारे डू नॉर्ड (Gare Du Nord central railway station) पर यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया. फ्रांस के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में छह लोग घायल हो गए. समाचार एजेंसी सीएनएन ने फ्रांस पुलिस के हवाले से बताया है कि हमला करने वाला व्यक्ति अकेले था और उसने स्थानीय समयानुसार तड़के सुबह 6:45 पर लोगों पर हमला किया. #FranceKnifeAttack #Paris #FrancePolice