कोरोना प्रतिबंध से फीका रहेगा नए साल का जश्न

बिजली की यह चकाचौंध, यह ज़बरदस्त तैयारी नए साल के स्वागत के लिए हैं। मुंबई और उसके आसपास के इलाक़ों को इस तह सजाया जा चुका है, ताकि हज़ारों लोग समुद्र के तट पर और दूसरी जगहों पर नए साल का जश्न मना सकें। हर साल की तरह इस साल भी तैयारी पूरे शबाब पर है और लोगों का उत्साह भी उफान पर है। लेकिन इन तैयारियों पर पानी फिरने जा रहा है। कोरोना महामारी की वजह से ये तैयारियाँ धरी रह जाएंगी और लोग सार्वजनिक रूप से नए साल पर जश्न नहीं मना पाएंगे। प्रशासन ने शाम पाँच बजे से सुबह पाँच बजे तक समुद्र तट, खुली जगह, सार्वजनिक स्थान, सी फेस और पार्क वगैरह में उत्सव मनाने पर रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध आज से शुरू हो रहा है और 15 जनवरी तक रहेगा। कोरोना वायरस और ख़ास कर उसके ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते संक्रमण की वजह से यह फ़ैसला किया गया है।