Taliban Ambassador in India | Afghanistan | Pathak Sir ki Class | भारत इन दिनों पसोपेश में हैं. यूनाइटेड नेशन ने जिस तालिबान को आतंकी संगठन घोषित कर रखा है, जो अफगानिस्तान में सत्ता पर काबिज है, उसी ने कादिर शाह को भारत में नया राजदूत तैनात कर दिया है. अब अगर भारत नए राजदूत को मान्यता देता है तो माना जाएगा कि उसने तालिबानी शासन को भी मंजूरी दे दी है. जबकि देश में पहले से ही अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंडजे काम कर रहे हैं. भारत साल 2022 में अपना दूतावास अफगानिस्तान में खोल चुका है। उसे तालिबान ने मान्यता दी हुई है। चीन, रूस, पाकिस्तान, उज्बेकिस्तान ने भी तालिबानी एंबेसडर को मान्यता दी हुई है। जबकि, दुनिया के 60 देशों में तालिबान को दूतावास बंद करना पड़ा. देखना और जानना रोचक होगा कि इस मामले में भारत का अगला कदम क्या होगा?