Bhagalpur में 4 युवकों ने शौक पूरे करने के लिए पेट्रोल पंप ही लूट लिया । Bihar । Petrol Pump ।

कहने वाले कहते हैं कि शौक बड़ी चीज है.. वैसे सिर्फ बड़ी ही नहीं कई बार ये काफी मंहगी भी होती है.. इंसान जब अपने बूते के बाहर जाकर शौक रखता है तो उसके बड़े साइड इफेक्ट सामने आते हैं. .बिहार के भागलपुर में कुछ ऐसा ही हुआ.. छुट्टियों में घूमकर लौट रहे चार युवकों का पैसा जब खत्म हो गया तो वो लुटेरे बन गए.. गाड़ी में डीजल भरवाने के लिए जब उनके पास पैसे नहीं बचे तो उन्होंने पेट्रोल पंप ही लूट लिया.. घटना भागलपुर जिले के नवगछिया की है..