शहर में बारिश से प्रदूषण स्तर 400 से पहुंचा 73। पिंटू सेंगर हत्याकांड के आरोपी की जेल में मौत।

कानपुर लोकल न्यूज: हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में उत्तर प्रदेश के कानपुर से प्राची सिंह की रिपोर्ट - रविवार रात दो वर्गों में खाली पड़े पानी के पाउच से छीटें पड़ने पर हुई विवाद। मारपीट के बाद पथराव में 1 की मौत कई घायल। दो वर्गों ने आमने सामने ने किया हंगामा। पाएसी समेत फोर्स तैनात। - बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी पप्पू स्मार्ट के छोटे भाई तौसीफ की संदिग्ध परिस्थितियों में जेल में मौत। जेल प्रशासन ने हार्ट अटैक से बताई मौत। परिजनों ने प्रताड़ना का लगाया आरोप। - देर रात मौसम ने ली करवट। तेज आंधी के बाद शुरू हुई झमाझम बारिश। सुबह तक हुई बूंदा-बांदी। शहर का प्रदूषण स्तर 400 से सोमवार को 73-75 के बीच रहा। - शहर में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ नीचे ही बरकार। 24 घंटे में कोरोना से 1 मरीज की मौत, 54 नए संक्रमित मरीज मिले। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के लिए पहले से तैयार है स्वास्थ्य विभाग। - भाईदूज पर बहनों ने अपने भाइयों के लिए लंबी उम्र, सुख समृद्धि और धन धान्य में वृद्धि के लिए कुमकुम का तिलक लगाकर की कामना। जिला कारागार में महिलाओं ने भाइयों को किया टीका।