डिजिटल युग में क्यों नहीं रुक पा रहा जाली नोटों का धंधा?| Fake Currency Notes | Pathak Sir ki Class

Fake Currency Notes | Pathak Sir ki Class | भारतीय रिजर्व बैंक ने खुलासा किया है कि अनेक कोशिशों के बावजूद बाजार में नकली नोट प्रचलन में हैं. साल 2022-23 में बैंकिंग प्रणाली ने पाँच सौ रुपये के नकली नोट बड़ी संख्या में पकड़े हैं. पिछले साल के मुकाबले इनकी संख्या 14.4 प्रतिशत बढ़कर 91,110 नोट हो गई है. इसी अवधि में देश के बैंकिंग सिस्टम ने दो हजार रुपये के नकली नोट भी पकड़े हैं. यद्यपि इनकी संख्या पिछले वित्तीय वर्ष से 28 फीसदी कम होकर 9,806 नोट रह गई है.