Kamalnath : 2 दिन में विधानसभा सत्र खत्म होने पर कमलनाथ ने उठाए कई सवाल | MP Politics | MP Congress

मध्यप्रदेश विधानसभा का आखिरी मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया.. गौरतलब है कि 11 जुलाई से 15 जुलाई तक 5 दिन मानसून सत्र को चलना था.. लेकिन सदन में कांग्रेस के सीधी के मुद्दे पर चार्चा कराए जाने की मांग सरकार द्वार नही मानने पर .... विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के द्वार जोरदार हंगामा किया गया... जिसके चलते Vidhan Sabha सत्र सिर्फ 2 ही दिन में ही इसे खत्म कर दिया गया.. जिस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कई सावल खड़े करते हुए BJP की Shivraj सरकार को घेरा है....