Hardoi में मक्खियों ने बिगाड़ दी जोड़ी, इस गांव में नहीं होरही बेटों की शादी!| गांव का Video Viral

फिल्म मख्खी... अपने देखी होगी तो ठीक नहीं देखी तो हम आपको दिखाते है... ये फिल्म उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की हैं... जहां करीब आधा दर्जन गांव मक्खियों से परेशान हैं... मक्खियों से लोग इस कदर खौफ में हैं कि इन गांवों में कोई भी अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहता है.... गांव में जिन लड़कों की शादियां हो गई हैं उनकी पत्नियां ससुराल वापस नहीं लौट रही हैं... गांव में सिर्फ एक-दो परिवार ही नहीं बल्कि दर्जनों ऐसे मामले उजागर हुए हैं... बहुएं मक्खियों से इस में हैं कि वह मायके से वापस सुराल लौटना ही नहीं चाहती हैं... हालात इस कदर खराब हैं कि दिन में भी लोग मच्छरदानी लगाकर रहने को मजबूर हैं. यह समस्या इतनी बिकराल है कि कई बार किसान यूनियन धरना प्रदर्शन देकर कर रोड जाम तक कर चुका है. मक्खियों के आतंक से निजात पाने के चक्कर में लोग जेल तक जा चुके हैं. स्थानीय लोग मक्खियों की एक बड़ी वजह एक बड़े पोल्ट्री फार्म को मान रहे हैं. लोगों का आरोप है कि पोल्ट्री फार्म के लोग मरी हुई मुर्गियों और उसकी गंदगी को खुले में डाल रहे हैं. गंदगी और बदबू होने की वजह से बड़ी संख्या में मक्खियां पैदा हो रही हैं. यह इलाके के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों को प्रभावित कर रही हैं.