International Yoga Day से पहले CM Mann ने जालंधर में 12 हजार लोगों के साथ किया योग

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज 20 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से ठीक एक दिन पहले "सीएम दी योगशाला" कैंपेन के दूसरे चरण की शुरुआत की....अप्रैल में पंजाब सरकार ने इस कैंपेन के पहले चरण की शुरुआत की थी...इस कैंपेन के तहत अगर पंजाब का कोई भी नागरिक योग सीखना चाहता है और कुल 25 लोगों का ग्रुप है और उनके पास योग सीखने के लिए जगह भी है तो योग इंस्ट्रक्टर पंजाब सरकार के खर्च पर मुहैया कराए जाते हैं इस कार्यक्रम के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंच से अपने अभिभाषण में पंजाब के लोगों को योगा को अपनाने और स्वस्थ रहने की अपील की...सीएम भगवंत मान ने कहा कि अगर पंजाब के लोग योग करना चाहते हैं तो पंजाब सरकार हर गली-मोहल्ले में योग इंस्ट्रक्टर मुहैया करवाएगी ताकि पंजाब स्वस्थ रह सके