Hanuman Jayanti: 3 राज्यों के भक्तों ने मिलकर बनाया विशालकाय लड्डू | TV9MPCG

Hanuman Jayanti: 3 राज्यों के भक्तों ने मिलकर बनाया विशालकाय लड्डू...हनुमान जन्मोत्सव पूरे देश में मनाई जा रही है. देशभर के हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ मची हुई है. वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में भक्तों ने बजरंगबली की अपने अंदाज में पूजा अर्चना का प्लान बनाया है. आपको बता दें कि जबलपुर में ऐसे ही कुछ हनुमान भक्तों ने एक क्विंटल लड्डू भोग में लगाने का प्लान किया है. आपको बता दें कि इसे राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र तीन राज्यों के भक्तों ने संभव कर दिखाया है. देखिए रिपोर्ट. #hanumanjayanti #laddu # #jabalpur