भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इधर विपक्ष के दल भी अपने कील-कांटे दुरुस्त कर रहे हैं। भाजपा को मात देने के लिए पटना में 12 जून को विपक्ष की बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता नीतीश कुमार करेंगे। ममता बनर्जी भी इस बैठक के लिए तैयार हो गईं हैं। सीएम ममता बनर्जी पहले ही नीतीश कुमार के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा चुकी हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि जिस क्षेत्र या राज्य में जो पार्टी सबसे मजबूत है, उन्हें ही आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष की अगुवाई करते हुए चुनाव लड़ना चाहिए। जदयू नेता मंजीत सिंह ने पटना में कहाकि 12 जून को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विपक्षी दलों की एक मजबूत बैठक होगी जिससे पूरे देश में एक संदेश जाएगा। बिहार से ही देश में परिवर्तन की शुरुआत होगी। #nitishkumar #jdu #bjp #2024 #bihar