डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ कितनी असरदार होंगी वैक्सीन? नई स्टडी में खुलासा

कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन का असर आठ गुना कम होगा। एक नई स्टडी में इस बात का दावा किया गया है। इसका मतलब है कि वुहान वैरिएंट की तुलना में डेल्टा वैरिएंट पर कोरोना वैक्सीन से बनी एंटीबॉडीज का प्रभाव कम होगा। गौरतलब है कि डेल्टा वैरिएंट को लेकर डब्लूएचओ पहले ही चिंता जता चुका है। यह स्टडी सर गंगाराम हॉस्पिटल में की गई है। इसमें यह भी कहा गया है ​कि डेल्टा वैरिएंट ठीक हो चुके कोरोना मरीजों पर भी कम प्रभावी होगा।