नवाब मलिक ने फोड़ा 'लेटर बम', प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नया दावा किया

क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मूड में आ चुके हैं। आर्यन खान केस में आरोप-प्रत्यारोप के बीच नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नया दावा किया है कि समीर वानखेड़े ने नौकरी पाने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर एक योग्य दलित की नौकरी छीन ली। वहीं, अज्ञात एनसीबी अधिकारी के खत का हवाला देते हुए मलिक ने वानखेड़े पर 26 मामलों में नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया।