PM ने 'INDIA' की परिभाषा बताई, विपक्ष की हलचल बढ़ाई#amitabhagnihotri

PM ने 'INDIA' की परिभाषा बताई, विपक्ष की हलचल बढ़ाई#amitabhagnihotri संसद से लेकर सड़क तक...मणिपुर पर हो रही सियासी महाभारत के बीच...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया पाला खींच दिया...बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन से कर दी...। SCROLL_ "अंग्रेजों ने ईस्ट इंडिया कंपनी बनाई और उन्हीं की तरह विपक्ष ने INDIA गठबंधन बनाया है. अंग्रेज आए और उन्होंने अपना नाम ईस्ट इंडिया कंपनी रखा, उसी तरह विपक्ष अपने को INDIA के नाम से पेश कर रहा है, विपक्ष दिशाहीन है उसने मन बना लिया है कि वह विपक्ष में ही रहना चाहते हैं."