28 मई को नए संसद भवन का उद्धघाटन पीएम मोदी के कर कमलों द्वारा किया जाना तय हो गया है. ऐसे में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के उद्धाटन की तारीख 28 मई को ही चुने जाने को लेकर कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं. दरअसल, वीर सावरकर में आस्था रखने वालों के लिए ये दिन विशेष रूप से खास है. 28 मई 1873 को सावरकर का जन्म हुआ था. इसलिए सावरकर के जन्म दिन के अवसर पर नए संसद का उद्घाटन महज संयोग कैसे हो सकता है. बीजेपी वैसे भी सावरकर और उनके राष्ट्रवाद में गहरी आस्था रखती है. ये अटल, आडवाणी से लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के भाषण में अक्सर सुनने को मिलता रहा है. #Centralvista #NewParliamentbuildinginauguration #VDSavarkar #PMNarendraModi #VinayakDamodarSavarkar #Congress #BJP