किसान आंदोलन पर केन्द्रीय मंत्री का अजीब दावा...देखें बड़ी खबरें Editorji की Playlist में

दिल्ली की सीमा पर जारी किसान आंदोलन 15 वें दिन में प्रवेश कर गया है. बुधवार को सरकार ने लिखित में प्रस्ताव दिया था लेकिन किसान संगठनों ने उसे खारिज कर दिया. किसानों ने अपने आंदोलन और तेज करने का फैसला किया है लेकिन इसी बीच केन्द्रीय मंत्री राव साहेब ने अजीब दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इस आंदोलन के पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ हो सकता है. हालांकि आज देश की निगाह नए संसद भवन के नींव रखे जाने पर भी बनी हुई है. PM मोदी इसके लिए भूमिपूजन करेंगे. उधर कोरोना वैक्सीन की आस लगाए बैठे देश को फिलहाल मायूसी हाथ लगी है. डेटा की कमी की वजह से फिलहाल किसी वैक्सीन को मंजूरी नहीं मिली है. एंटरटेनमेंट की खबरों में सोनू सूद को टॉप सेलेब्स होने का सम्मान मिलना सुर्खियों में है. ऐसी ही तमाम ताजातरीन और अहम खबरें देखिए सिर्फ editorji की playlist में