Khandwa News:6 महीने पहले लावारिस मिली बच्ची को मिला मां का आंचल, बेटी को गोद में उठा छलक उठे आंसू |

Khandwa News: 6 महीने पहले लावारिस मिली बच्ची को मिला मां का आंचल, बेटी को गोद में उठा छलक उठे आंसू | #khandwa खंडवा जिले की सामाजिक संस्था किलकारी में देखने को मिला है. यहां देखरेख के लिए एक प्री मेच्योर नवजात आई थी. यहीं से उसकी किस्मत बदल गई. कभी लावारिस मिली यह नवजात अब खंडवा नगरी से सैंकड़ों किलोमीटर दूर बेंगलुरु में अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करेगी. बेंगलुरु के रहने वाले इस नन्ही के पिता एक आईटी इंजीनियर हैं.किसी को नहीं पता था कि इतने कम समय में ही बच्ची को देश के बेहतरीन शहरों में एक में घर, कार, बैंक बैलेंस और वह सब कुछ मिल जाएगा, जिसे पाने में लोगों की पूरी जिंदगी लग जाती है और फिर भी वो उसे हांसिल नहीं कर पाते हैं. मतलब साफ है कि इस बच्ची की कम उम्र में इतने उतार-चढ़ाव आए, जो 3 घंटे की चित्रपट कथा में भी नहीं आते हैं.कारा नाम की सरकारी राष्ट्रीय संस्था बच्चों को गोद देने का काम करती है. जिसकी कठिन प्रोसेस के बाद खंडवा की किलकारी संस्था के माध्यम से इस बच्ची को बेंगलुरु के दम्पत्ति को गोद दिया गया है. आईटी इंजीनियर दंपत्ति ने वर्ष 2019 में कारा संस्था के सामने बच्चा गोद लेने के लिए आवेदन किया था. उन्हें कई साक्षात्कार से गुजरना पड़ा. तब संस्था ने इन्हें इस बच्ची को गोद दिया है. चार साल से यह दंपत्ति बच्चा गोद लेना चाहता था. #khandwa #adopt #students