Atal Pension Yojana | Pathak Sir ki Class | अटल पेंशन योजना ने 9 मई को आठ साल पूरे कर लिए. यह योजना साल 2015 में शुरू हुई थी. इन नौ सालों में पाँच करोड़ लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं. यह एक सामाजिक योजना है. जिसकी जानकारी हर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा को होनी चाहिए. इसमें 60 साल का होने पर हर महीने कम कम एक हजार और अधिकतम पाँच हजार की पेंशन मिलेगी. इस पेंशन को पाने के लिए आपका कहीं नौकरी में होना जरूरी नहीं है. कोई भी व्यक्ति बुढ़ापे में अपनी आय सुनिश्चित करने के लिए योजना में भाग ले सकता है. पर ध्यान रहे, यह योजना इनकम टैक्स देने वालों के लिए नहीं है.