Bihar में बढ़ती गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी । TV9BiharJharkhand

मौसम का उतार-चढ़ाव इन दिनों सबको हैरान कर रहा है.. अप्रैल-मई में अभी तक वैसी गर्मी नहीं पड़ी जो आमतौर पर इन महीनों में पड़ती है.. लेकिन अब मौसम करवट लेने लगा है.. वो गर्मी आ रही है जो इस मौसम में लोगों को डरा देती है.. बिहार के कई जिलों में तो पारा 42 डिग्री छूने वाला है.. आसमान से बरस रहे आग के शोलों को देखकर यकीन कर पाना मुश्किल है कि कुछ ही दिन पहले मौसम इतना सुहावना था.. भयंकर गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है.. गर्म हवा के थपेड़ों की वजह से लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं.. मजबूरी में जो कुछ लोग बाहर निकल रहे हैं उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.. मौसम विभाग ने भी अगले 3 दिनों तक के लिए अलर्ट जारी किया है और साथ ही दोपहर में लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी है ताकि लू की चपेट में आने से बचा जा सके..