TRP फर्जीवाड़े पर मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा, Republic TV समेत 3 चैनल पैसे देकर खरीद रहे थे TRP

मुंबई पुलिस ने आज टीवी की TRP को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. मुंबई पुलिस ने बताया कि रिपब्लिक टीवी समेत 3 चैनल मुंबई में टीआरपी का फर्जीवाड़ा कर रहे थे. पुलिस कमिश्नर ने दावा किया कि इन 3 चैनलों में सबसे प्रमुख है अर्नब गोस्वामी का रिपब्लिक टीवी. पुलिस के मुताबिक ये टीवी चैनल टीआरपी मापने वाले बॉक्स का पता लगाकर उन घरों के लोगों को पैसे देते थे और अपना चैनल चलवाते थे. वहीं इसपर रिपब्लिक टीवी ने भी पलटवार किया है. पर बड़ी बात है मौजूदा TRP सिस्टम जिसपर लंबे समय से सवाल खड़े होते रहे हैं. इस टीआरपी सिस्टम में क्या हैं खामियां और क्यों ये पहले भी सवालों के घेरे में रहा है जानिए विक्रम चंद्रा के साथ, और तमाम बड़ी खबरों के लिए अपने मोबाइल और डेस्कटॉप पर देखते रहिए एडिटरजी.