Yograj Singh In Politics: Yuvraj के पिता Yograj Singh का बड़ा ऐलान, 2024 में लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को भला कौन नहीं जानता सिनेमा हो या खेल जगत योगराज सिंह ने हमेशा ही अपनी छाप छोड़ी है, बीते दिनों सुल्तानपुर लोधी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में सोमवार को क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह नतमस्तक होने पहुंचे। उन्होंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के दरबार साहिब में मत्था टेका और सरबत के भले की अरदास की। उन्होंने गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्होंने राजनीति से जुड़ा बड़ा एलान भी कर दिया। खबर है की योगराज सिंह सिनेमा और क्रिकेट के बाद अब राजनीती में कदम रखेंगे, योगराज सिंह ने एलान किया है की आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं।