23 जून को विपक्षी दलों की बैठक पटना में होने वाली है जबकि इससे पहले ही नीतीश कुमार ना जीतन राम मांझी को अपनी पार्टी से आउट कर दिया है या यू कहें कि जीतन राम मांझी ने नीतीश को बड़ा झटका दिया है.. महागठबंधन में शामिल जीतनराम मांझी की पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए HAM कोटे से मंत्री संतोष सुमन ने बिहार कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। उधर, इस सियासी घटनाक्रम के बीच बिहार की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने दिल्ली में रणनीतिक तैयारी तेज कर दी है। राज्य के पार्टी नेता आज दिल्ली में दो दिवसीय बैठक करने जा रहे है। जिसमें नीतीश कुमार की ओर से बुलाई गई विपक्षी एकता की बैठक को लेकर सियासी प्लान फाइनल किया जा सकता है।बिहार बीजेपी के इस बैठक में क्या क्या महत्वपूर्ण हो सकता है वो सब बताएंगे...लेकिन उससे पहले ये भी जान लीजिए कि ये चर्चा भी तेज हो गई है कि जीतनराम मांझी की पार्टी महागठबंधन से अलग होने के बाद NDA के साथ जाने पर विचार कर सकती है...क्योंकि 13 अप्रैल को जीतन राम मांझी ने अमित शाह से मुलाकात की थी और ठीक दो महीने बाद इसी तारीख को संतोष सुमन ने इस्तीफा दिया है...ये महज संयोग है या जानबूझकर इस तारीख को इस्तीफे के लिए चुना गया, इसपर भी कुछ कहा नहीं जा सकता है...देखिए दिल्ली में बीजेपी की इस बैठक में पार्टी नेतृत्व इसी मुद्दे पर विचार भी कर सकता है कि जीतनराम मांझी की HAM पार्टी के अलावा, चिराग पासवान, मुकेश सहनी को लेकर भी कोई बड़ा फैसला करे.. और बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग में दो-तीन बड़े मसले हैं..जिस पर चर्चा हो सकती है और कुछ फैसला होने की उम्मीद है...भले ही वो सारे सार्वजनिक ना हों.. #bjp #samratchaudhary #nitishkumar #jitanrammanjhi #santoshsuman #bihar