'जिगाना' खोलेगी Atique Ahmed की हत्या का राज! इसी पिस्टल से हुआ था Sidhu Moosewala का कत्ल | #TV9D

माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद (Atique Ahmed) और अशरफ (Ashraf) की हत्यारोपियों में से एक के पास तुर्की मेड जिगाना पिस्टल (Zigana Pistol) बरामद हुई है। ये वही पिस्टल है जिसका इस्तेमाल लॉरेंस बिश्नोई गैंग करता है। इसके अलावा वेस्टर्न यूपी के ज्यादातर अपराधी भी 'जिगाना' का इस्तेमाल करते हैं।चित्रकूट जेल में सजा काट रहे मुख्तार अंसारी के गुर्गों को भी इसी पिस्टल से मारा गया था। आखिर अतीक की हत्या में शामिल आरोपी के पास ये पिस्टल आई कहां से, पुलिस इस बात बात की छानबीन कर रही है।