भारत सरकार ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के जश्न 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान शुरू किया है. पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में इसका खुलासा किया. देश के विभिन्न हिस्सों से एकत्र की गई मिट्टी 7500 कलश में दिल्ली आएगी. इसका उपयोग दिल्ली में कर्तव्य पथ के किनारे अमृत वाटिका को विकसित करने के लिये किया जाएगा. सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों के नाम के साथ एक स्मारक पट्टिका की स्थापना भी की जाएगी. देश के नागरिक अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए प्रतिज्ञा लेंगे. 'वसुधा वनधन' के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत या गाँव में देशी प्रजातियों के 75 पौधे लगाए जाएंगे. स्वतंत्रता सेनानियों और मृत स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित करने के लिये 'वीरों का वंदन' कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.