'Quad में नए देशों की एंट्री नहीं' America ने बढ़ा दी टेंशन ! | PM Modi | Biden | Japan | #TV9D

24 मई को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में क्वाड देशों का शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इससे पहले अमेरिका ने बड़ा ऐलान कर दिया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी का कहना है कि फिलहाल क्वाड में किसी नए देश को एंट्री नहीं मिलेगी, सदस्य देशों का ध्यान संगठन की मजबूती पर है।