देश के 50 फीसदी गाँव खुले में शौच से मुक्त हुए, 2.96 लाख से अधिक गांवों में बने शौचालय

Pathak Sir ki Class | देश के 50 फीसदी गाँव खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुके हैं. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है. मतलब यह हुआ कि 2.96 लाख से अधिक गाँव में खुले में शौच की परंपरा खत्म हो गयी है. इसमें बड़े राज्यों में तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश तथा छोटे राज्यों में गोवा और सिक्किम की भूमिका उल्लेखनीय है. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सरकार ने कई योजनाएं एक साथ लांच की थीं. इनमें खुले में शौच से मुक्ति, कचरा प्रबंधन, सड़क निर्माण, जैव गैस प्लांट, सामुदायिक कंपोस्ट प्लांट आदि शामिल हैं.