Electoral Bond की जानकारी देने के मामले में Supreme Court ने को State Bank Of India को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कहा कि 11 मार्च के फैसले में स्पष्ट कहा गया था कि बॉन्ड की पूरी डिटेल खरीदी की तारीख, खरीदार का नाम, कैटेगरी समेत दी जाए, लेकिन SBI ने यूनीक अल्फा न्यूमेरिक नंबर्स का खुलासा नहीं किया है. अल्फा न्यूमेरिक नंबर्स से मतलब उस यूनिक कोड से है, जिससे मालूम चलता है बॉन्ड खरीदने वाले ने किस पॉलिटिकल पार्टी को कितना चंदा दिया है?