कानपुर न्यूज:- कोरोना से लड़ाई और मदद में यूपी देश में अव्वल। बेड पर अल्ट्रासाउंड, दवाएं देंगे इंफ्यूजन पंप।

कानपुर लोकल न्यूज: हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में उत्तर प्रदेश के कानपुर से प्राची सिंह की रिपोर्ट - बहुचर्चित बिकरूकांड में शहीद सीओ का एक और ऑडियो हुआ वायरल। जनप्रतिनिधि के करीबी से हो रही बात। करीबी खनन के लिए मांग रहा मौहलत। - उत्तर प्रदेश ने कोरोना माहमारी के हर मोर्चे का किया सामना। 27 अक्टूबर को जारी हुई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्टेट फाइनेंस रिपोर्ट में हुआ खुलासा। - दीवाली के बाद कोरोना की दूसरी लहर की अशंका पर जीएसवीएम ने शुरू की तैयारी। बेड पर होगा अल्ट्रासाउंड और एक्सरे। वैल्यूमेट्रिक इंफ्यूजन पंप से पहुंचेगी दवा। - कानपुर और आगरा में ब्लॉस्टलेस बिछेगा मेट्रो ट्रैक। 530 करोड़ रुपए की आएगी लागत। यूपीएमआरसी ने निकाले टेंडर। देश और विदेश के नामचीन कंपनियों का किया ऑफर। - खतरनाक कोरोना वायरस मिडिलक्लास माओं में अधिक हमलावार रहा। ऐसी महिलाओं में इम्यूनिटी तो कम मिली ही और होम्योग्लोबीन भी 8-9 मिला। ट्रेसिंग रिपोटई में हुआ खुलासा।