Himachal Rain: हिमाचल में भारी बारिश ने मचाई तबाही, सड़कें बनीं सैलाब।TV9Himachal

उत्तर भारत के कई राज्यों में आई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है...जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर खासा प्रभावित हुए हैं...लगातार हो रही बारिश ने शहर-दर-शहर तबाही का ऐसा रूप दिखाया है जिसमें क्या आम क्या खास सभी इसकी जद में आ गए हैं...सड़कों पर सैलाब घरों में पानी ने...लोगों की रफ्तार रोक दी है...पंजाब के रूपनगर का ये वीडियो बताने के लिए काफी है कि बारिश ने राज्य में कैसे हालात पैदा कर दिए हैं....जलभराव ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सामने आना पड़ा है...CM मान ने ट्वीट कर पंजाब के लोगों से अपील की है कि डरने की जरूरत नहीं है...सरकार लोगों की हर संभव मदद के लिए तैयार है