न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपूर टेस्ट में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया, अश्विन भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में अब हरभजन सिंह को पछाड़ तीसरे नंबर पर आ गए हैं, कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन अश्विन ने कीवी ओपनर टॉम लैथम को बोल्ड आउट कर यह उपलब्धि हासिल की, हरभजन के नाम पर अब भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट दर्ज हैं, 80 टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी अब अश्विन दूसरे स्थान पर आ गए है।