किसानों ने शर्तों को नकारा, कहा-दिल्ली घेरेंगे...देखें बड़ी खबरें Editorji की Playlist में

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्‍ली बॉर्डर पर 4 दिन से प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने बुराड़ी के निरंकारी मैदान जाने से इनकार कर दिया है. किसानों ने उसे ओपन जेल करार दिया है. किसानों का कहना है कि वे बातचीत को तैयार हैं लेकिन उसमें कोई शर्त नहीं होगी. दूसरी तरफ गाजिबायाद बॉर्डर पर भाकियू के किसानों ने डेरा डाल दिया है. इन सबकी वजह से दिल्ली में सब्जियों और फलों की आवक घट गई. जिससे देश की राजधानी में सब्जियां महंगी हो गई है. उधर राजस्थान सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर सख्त रूख अपनाया है. अब राज्य के 12 शहरों में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड वैक्सीन पर आरोप लगाने वाले शख्स पर 100 करोड़ के मानहानि का दावा करने की चेतावनी दी है. ऐसी ही तमाम ताजातरीन और अहम खबरें देखिए सिर्फ editorji की playlist में