सफाईकर्मी को लगा देश का पहला कोरोना टीका, मनीष ने साझा किया अपना अनुभव

देशभर में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो गया। इस दौरान देश के 3 हजार से ज्यादा केंद्रों पर एक दिन में करीब 3 लाख स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। पहले चरण में कुल 3 करोड़ लोगों को टीका दिया जाएगा लेकिन मनीष कुमार ऐसे शख्स हैं जिन्हें देश में पहला कोरोना टीका दिया गया। मनीष एम्स में सफाई कर्मी हैं और उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन की मौजूदगी में टीका दिया गया।