निर्भया की मां आशा देवी बोलीं- उम्मीद है कि आज दोषियों को जारी होगा फ्रेश डेथ वारंट

दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को चार दोषियों में से एक दोषी पवन की दया याचिका खारिज कर दी। राष्ट्रपति पहले ही अन्य तीनों दोषियों की दया याचिका खारिज कर चुके हैं। पवन की दया याचिका खारिज होते ही चारों दोषियों के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं। ऐसे में अब निर्भया की मां आशा देवी ने कहा है कि सभी चारों दोषी अपने सभी कानूनी अधिकारों का प्रयोग कर चुके हैं। मुझे उम्मीद है कि आज अदालत में फ्रेश डेथ वारंट जारी किया जाएगा।