इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने आज GSLV-F12 और NVS-01 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. ये मिशन जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (GSLV) के साथ एक नेविगेशन सैटेलाइट NVS-01 को स्पेस में ले जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि इसरो के मिशन से जोमैटो-स्विगी और ओला-उबर जैसी कंपनियों की सर्विस कैसे सस्ती हो जाएगी? बता दें कि इस मिशन के तहत इंडिया को खुद का नेविगेशन सिस्टम NavIC मिलेगा. इसके जरिए आपको सस्ता खाना और कैब मिल सकती है. #Zomato #Swiggy #ISRO #GSLVF12 #NVS01 #isromission #isrosatellite #navic #gpsnavigation