अगले साल लोकसभा चुनाव होना है...और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टीयां दम खम दिखाने में जुट गई हैं... एक तरफ बीजेपी जहां 2024 के लिए हर राज्य में जाकर अपने 9 साल के काम गिनवा रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2024 के लिए मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं....जेडीयू-आरजेडी ने तो पहले से ही बोलना शुरु कर दिया था कि नीतीश ही पीएम संयोजक होंगे और कई जगह जेडीयू ने तो देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो के नारे भी लगाने शुरु कर दिए थे... अब इसी बीच बीजेपी सांसद सुनील कुमार सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है..दरअसल, औरंगाबाद से बीजेपी सांसद सुनील कुमार सिंह की जुबान फिसल गई और उन्होंने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बना दिया.. #nitishkumar #sunilsingh #bjp #jdu #rjd #2024 #loksabhachunav #loksabhachunav2024 #bihar